मानसिक एवं शारीरिक रूप से और मजबूत हो हमारी युवा पीढ़ी: परिवहन मंत्री राजपूत

भोपाल

युवा हमारे देश का भविष्य हैं, जिन्हें संवारना जरूरी है। राहतगढ़ में महाविद्यालय भवन के साथ ही जिम का निर्माण भी कराया जा रहा है। युवा मानसिक तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ और मजबूत हों, देश का नाम रोशन करें। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने राहतगढ़ में शासकीय महाविद्यालय के भवन-2 के भूमिपूजन के अवसर पर ये विचार प्रकट किए।

मंत्री राजपूत ने कहा कि, जब जब नौजवान खड़ा होता है, तब तब परिवर्तन के साथ विकास होता है। इस महाविद्यालय में 2 हज़ार के लगभग छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं जिन्हें स्थान की परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसे दूर करने के लिए भवन के भाग 2 का निर्माण किया जा रहा है। शीघ्र ही यह भवन तैयार होगा।

मंत्री राजपूत द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। उन्होंने आदिवासियों एवं अन्य लोगों को पट्टे के प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।

गुरु उपकार महोत्सव में हुए शामिल

मंत्री राजपूत ने मुनि 108 सुप्रभात सागर जी महाराज के भव्य 9वें गुरु उपकार दिवस महोत्सव पर राहतगढ़ स्थित जैन मंदिर में पहुँचकर गुरुवर से आशीर्वाद प्राप्त किया। मंत्री राजपूत ने कहा कि जैन समाज देने वाला समाज है। धर्म के लिए हमेशा द्वारा अपना सर्वस्व निछावर करने का उसमें जज्बा रहता है।

Exit mobile version