महाराष्ट्र के अमरावती जिले के 154 गांव के लोगों ने की मध्य प्रदेश में शामिल होने की मांग

बुरहानपुर ।   बुरहानपुर जिले की सीमा से लगे महाराष्ट्र के अमरावती जिले की धारणी तहसील के 154 गांव के लोग मध्य प्रदेश में शामिल होना चाहते हैं। अपनी इस मांग को लेकर उन्होंने शुक्रवार शाम मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर प्रदर्शन किया। इस संबंध में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को भी मांग पत्र भेजा गया है। मध्य प्रदेश की सीमा से लगे धारिणी तहसील की 63 पंचायतों के लोगों का कहना है कि यहां ना तो उद्योग है और ना ही आवागमन के लिए सड़क। सरकार की ओर से किसी तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही। जबकि पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में सारी सुविधाएं उपलब्ध है। यही वजह है कि वह मध्य प्रदेश में शामिल होना चाहते हैं।

Exit mobile version