ग्लोबल स्किल पार्क सिटी कैम्पस में 21 एवं 22 फरवरी को प्लेसमेंट ड्राइव

भोपाल

संयुक्त अरब अमीरात के अबूधाबी की जेएसडब्ल्यू (JSW) लिमिटेड कंपनी द्वारा 21 एवं 22 फरवरी को प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया जा रहा है। कम्पनी में मैकानिकल ट्रेनी के पद के लिए ग्लोबल स्किल्स पार्क सिटी कैम्पस, गोविंदपुरा में प्रात: 9:30 बजे से आयोजित होने वाले ड्राइव में 19 से 24 आयु वर्ग के फिटर, टर्नर, मशिनिस्ट ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण युवा भाग ले सकते हैं। चयनित अभ्यार्थी को 36 हजार रूपये प्रतिमाह(CTC) का वेतन निर्धारित है।

अधिक जानकारी के लिए प्लेसमेंट ड्राइव सेल के दूरभाष नम्बर 0755-2986606/2925649 अथवा मोबाइल नम्बर 6265211722 पर सम्पर्क कर सकते हैं।