एशिया के सबसे बड़े बायो CNG प्लांट का PM ने किया लोकार्पण

इंदौर। इंदौर में एशिया के सबसे बड़े गोबर-धन बायो सीएनजी प्लांट का शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकार्पण किया। इससे इंदौर नगर निगम को हर साल ढाई करोड़ रुपए का राजस्व मिलेगा। लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल रूप से शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने इस मौके पर कहा कि स्वच्छ भारत अभियान में इंदौर का यह बायो सीएनजी प्लांट महत्वपूर्ण भमिका अदा करेगा। शहर के कचरे से सीएनजी गैस बनेगी जिससे शहर को अतिरिक्त आय भी होगी और शहर को स्वच्छ बनाए रखने में भी मदद मिलेगी। गीले कचरे से सीएनजी गैस तैयार करने वाले इस प्लांट से स्वच्छता में नंबर वन आ रहे इंदौर को देश के स्वच्छ शहर बने रहने में भी मदद मिलेगी 

ये गणमान्य रहे मौजूद
इंदौर के ट्रेचिंग ग्राउंड में निर्मित गीले कचरे से बायो सीएनजी गैस तैयार करने वाले एशिया के सबसे बड़े सीएनजी प्लांट के लोकार्पण समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, संस्कृति मंत्री  उषा ठाकुर, मध्यप्रदेश के राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, सांसद शंकर लालवानी और आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा भी इस समारोह में शामिल हुए। 

पर्यावरण फ्रेंडली प्लांट
सीएनजी बायो गैस प्लांट में 550 टन गीले कचरे से रोजाना 17 हजार 500 किलो बायो सीएनजी तैयार होगी। इस प्लांट के जरिए एक साल में एक लाख 30 हजार टन कार्बन डाई आक्साईड का उत्सर्जन कम किया जा सकेगा। यह संयंत्र पीपीपी मोड पर बना है। इससे इंदौर नगर निगम को हर साल ढाई करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा। समारोह में शहर के छह हजार से अधिक शहरवासी, सामाजिक संगठन, रहवासी संघ के प्रतिनिधि, स्वच्छता के ब्रांड एंबेसेडर भी मौजूद थे।

400 बसें बायो-सीएनजी से चलेंगी
550 मीट्रिक टन रोज गीले कचरे का निपटान होगा
2.50 करोड़ रुपये अतिरिक्त हर साल नगर निगम को मिलेगा
17500 किलोग्राम बायो सीएनजी बनेगी
100 टन आर्गेनिक कम्पोस्ट बनेगा