19 फरवरी को इंदौर के बायो सीएनजी संयंत्र का लोकार्पण करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

इंदौर
इंदौर में गीले कचरे से बायो सीएनजी बनाने के संयंत्र का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 फरवरी को करेंगे। वे एक बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में जुड़ेंगे और भोपाल, इंदौर के साथ देवास के स्वच्छता उद्यमियों से संवाद भी करेंगे। इंदौर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम व्यवस्थित और उत्साह से भरा हो।

इंदौर में प्रतिदिन लगभग छह सौ टन गीला कचरा घरों से निकलता है। इसके लिए बायो सीएनजी बनाने के लिए संयंत्र लगाया गया है। इससे प्रतिदिन 18 हजार किलोग्राम गैस का उत्पादन होगा। वहीं, सौ टन कम्पोस्ट खाद का उत्पादन होगा। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि कार्यक्रम की तैयारियों में कोई कमी न रहे। यह राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम है, जिसका बेहतर प्रचार-प्रसार किया जाए। प्रधानमंत्री से हितग्राहियों का संवाद अच्छे ढंग से हो। कार्यक्रम के दौरान संयंत्र पर निर्मित फिल्म का प्रदर्शन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य एवं पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पूरी भी शामिल होंगे।

सभी निकायों में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी 407 नगरीय निकायों में सीधा प्रसारण किया जाए। जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव ने कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंदौर नगर में 10 स्थानों पर कार्यक्रम से 20 हजार, प्रदेश के सभी 407 निकायों के प्रमुख स्थानों पर एलइडी के माध्यम से एक लाख, इंटरनेट मीडिया और सभी इलेक्ट्रानिक चैनल पर एक करोड़ से अधिक लोग सीधा प्रसारण देख सकेंगे।