भोपाल
किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने हरदा कृषि उपज मण्डी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन को सुना। मंत्री पटेल ने बताया कि नव वर्ष के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी ने देश के 11 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान-निधि में 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि अंतरित की। उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर किसान-हितैषी निर्णय लिये जा रहे हैं। किसानों की आय को बढ़ाने के साथ ही उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिये राज्य सरकार कार्य कर रही है।
किसान उत्पादक संगठनों को भी मिली अनुदान राशि
मंत्री पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने किसान सम्मान-निधि योजना के साथ ही प्रदेश के 351 किसान उत्पादक संगठनों को 14 करोड़ रुपये की अनुदान राशि भी ऑनलाइन ट्रांसफर की। कृषि उपज मण्डी में पूर्व मण्डी अध्यक्ष प्रहलाद पटेल के साथ अमर सिंह मीणा, राजेश गोदारा, राजाजी पटेल और बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।