सुरक्षा के लिए पहले से ज्यादा ढीली होगी जेब, प्रतिदिन तीन सौ रुपए महंगे हुए पुलिस इंस्पेक्टर

भोपाल
सुरक्षा के लिए पुलिस निरीक्षकों की सेवाएं लेना प्रतिदिन तीन सौ रुपए महंगा हो गया है। दरअसल पुलिस मुख्यालय ने तीन साल बाद रिव्यू की दरों के बाद अब पुलिस निरीक्षक स्तर की दैनिक ली जाने वाली सुरक्षा सेवाओं की दर तीन सौ रुपए के लगभग बढ़ा दी गई है। निरीक्षक से लेकर आरक्षक तक सब की दैनिक और वार्षिक दरों में इजाफा किया गया है।

प्रदेश पुलिस के राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल (एसएएसएफ) ने वर्ष 2018-19 के बाद सुरक्षा के लिए निरीक्षक से लेकर आरक्षक तक की दर को वर्ष 2021-22 के लिए रिव्यू किया है। पूर्व में तय की गई स्थाई और अस्थाई पुलिस गार्ड की दरों को अब बढ़ा दिया गया हैं। इसमें सबसे ज्यादा बढ़ोतरी निरीक्षक स्तर के अफसर की दरों में की गई है। इससे पहले जुलाई 2019 में इनकी दर तय की गई थी। अब संशोधित दरों का आदेश हाल ही में  निकाल कर इन्हें लागू कर दिया गया है। गौरतलब है कि निजी उद्योग सहित निजी आयोजनों में सुरक्षा दिए जाने के लिए प्रदेश में एसआईएसएफ का गठन किया गया था। निजी के साथ ही प्रदेश के कई सरकारी भवनों की सुरक्षा में एसआईएसएफ के गार्ड तैनात हैं। इसमें वार्षिक को स्थाई और दिनों के अनुसार सुरक्षा लेने को अस्थाई माना जाता है।

अब निरीक्षक यदि एक वर्ष तक के लिए चाहिए तो 13 लाख 51 हजार रुपए देना होंगे। पहले इनकी दर 12 लाख 33 हजार 900 रुपए वार्षिक थी। वहीं पहले प्रतिदिन 3780 रुपए में निरीक्षक बतौर सुरक्षा के लिए एसआईएसएफ देता था अब यह दर 4070 रुपए कर दी गई है। इसी तरह उपनिरीक्षक स्तर के अफसर की वार्षिक दर 12 लाख 16 हजार से बढ़ाकर 12 लाख 86 हजार 200 रुपए कर दी गई है। जबकि इनकी दैनिक दर पहले 3180 रुपए थी जो अब 3420 रुपए कर दी गई है। इसी तरह एएसआई 7 लाख 17 हजार 300 से बढ़ाकर 7 लाख 58 हजार 500 रुपए और दैनिक 3310, प्रधान आरक्षक 7 लाख 35 हजार से बढ़ाकर 7 लाख 43 हजार 800 और पूर्व में दैनिक 2100 से बढ़ाकर 2260 रुपए कर दी गई है। इसी तरह आरक्षक की 6 लाख 99 हजार 600 रुपए से बढ़ाकर 7 लाख 39 हजार 600 रुपए और दैनिक दर दो हजार रुपए से बढ़ाकर 2150 रुपए कर दी गई है।