जबलपुर
टैक्स बार एसोसिएशन, जबलपुर के सत्र-2021-23 के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए। इसमें अधिवक्ता पूनम जैन अध्यक्ष निर्वाचित हुए। जबकि अधिवक्ता एसएस ठाकुर महासचिव पद पर चुने गए। जबकि शेष पदों पर निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ।
मुख्य चुनाव अधिकारी अधिवक्ता प्रकाश चंद्र नेमा, अतिरिक्त चुनाव अधिकारी अधिवक्ता शिशिर नेमा व सहायक चुनाव अधिकारी अधिवक्ता पंकज नेमा ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता पूनम जैन व अधिवक्ता घनश्याम अग्रवाल के बीच मुख्य मुकबाला था। कुल 203 मतों में से जैन को 120 व अग्रवाल को 83 मत हासिल हुए। इस तरह जैन ने अग्रवाल को 37 मतों से पराजित कर दिया। जबकि महासचिव पद के चुनाव में मुख्य मुकाबला अधिवक्ता एसएस ठाकुर व अधिवक्ता अमित कुमार श्रीवास्तव के बीच था। ठाकुर को 121 व श्रीवास्तव को 82 मत मिले। इस तरह ठाकुर ने श्रीवास्तव को 39 मतों से पराजित कर दिया।
दूसरे चरण में उपाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता दिनेश सिंघल व राधेश्याम साहू, सचिव पद पर अशोक बलानी व विशुद्ध जैन, कोषाध्यक्ष पद पर राजेश जैन राजा व निदेशक मंडल सदस्य पद पर अधिवक्ता अब्दुल फरीद खान, आनंद नेमा, अनंत मिश्रा, दीपक पोपट, देवांग बाविशी, नितेश वर्मा, प्रवीण जोशी, संजय नेमा, सतीश नेमा व शिव प्रकाश श्रीवास्तव निर्वाचित हुए।