भाजपा नेताओं का छिंदवाड़ा में जमावड़ा
भोपाल । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को छिंदवाड़ा में घेरकर 2024 के विधानसभा चुनाव को जीतने की रणनीति भाजपा बना रही है। इसके लिए बड़े स्तर पर केंद्रीय नेताओं को छिंदवाड़ा में उतारा जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं। उसके पहले ही प्रदेश के सभी बड़े नेता और संगठन के पदाधिकारी छिंदवाड़ा का दौरा कर, कमलनाथ को छिंदवाड़ा में ही नाथने की तैयारी कर रहे हैं। छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र के हर विधानसभा मे भाजपा नेता चुनाव के पहले ही सभाएं कर सक्रियता बना रहे हैं। कमलनाथ उसके दबाव में आकर छिंदवाड़ा में अपनी साख बचाने के चक्कर में लगे रहें। इसी बीच उनको मध्य प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में जाने का कम से कम अवसर मिले। छिंदवाड़ा की आदिवासी सीटों को भी प्रमुखता के साथ लक्ष्य करके भाजपा अपनी रणनीति बना रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मध्य प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा नियमित रूप से छिंदवाड़ा जिले के कार्यकर्ताओं के संपर्क में हैं। कमलनाथ को घेरने के लिए भरोसेमंद और ताकतवर भाजपा नेताओं को छिंदवाड़ा में उतारा जा रहा है। मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने छिंदवाड़ा के दौरे कर लिए हैं। भाजपा नेताओं ने प्रत्येक बूथ स्थल की मैपिंग करके कांग्रेस और कमलनाथ के गढ़ के चक्रव्यूह को भेदने की सतत रणनीति बनाई जा रही है। सूत्रों के अनुसार विधानसभा चुनाव के पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी छिंदवाड़ा लाने के प्रयास प्रदेश भाजपा के नेता कर रहे हैं।