भोपाल
पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। एक कोच थर्ड एसी व दूसरा स्लीपर श्रेणी का होगा। ट्रेन 11407 पुणे-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस में आठ से 22 फरवरी तक प्रति मंगलवार को पुणे स्टेशन से और ट्रेन 11408 लखनऊ जंक्शन-पुणे एक्सप्रेस में 10 से 24 फरवरी तक प्रति गुरुवार को लखनऊ जंक्शन से कोच लगाए जाएंगे। वहीं ट्रेन 12103 पुणे-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस में आठ से 22 फरवरी तक प्रति मंगलवार को पुणे स्टेशन से और ट्रेन 12104 लखनऊ जंक्शन-पुणे एक्सप्रेस में नौ से 23 फरवरी तक प्रति बुधवार को लखनऊ जंक्शन स्टेशन से कोच लगाए जाएंगे। कोच लगने से वेटिंग टिकट कन्फर्म होगी और यात्रियों को लाभ होगा।