भोपाल
रेलवे विभाग जल्द ही रेल यात्रियों को यूपीआई से किराए का भुगतान करने पर पांच प्रतिशत की छूट देने जा रहा है। रेलवे सभी स्टेशन के रेल काउंटर पर इसकी व्यवस्था लागू करने जा रहा है चूंकि यह व्यवस्था पहले से ही लागू है। रेलवे लगातार यात्रियों से आॅनलाइन माध्यामों से भुगतान के लिए कह रहा है। रेलवे ने इसके लिए रेल काउंटरों पर पूर्व से ही पीओएस मशीनें लगाई हैं। इन मशीनों में डेबिट और के्रडिट के उपयोग से किराये का भुगतान किया जाता है। इस पर छूट दी जा रही है अब यूपीआई से भुगतान करेन वाले यात्रियों को इस तुरंत लाभ मिल रहा है।