मुख्यमंत्री चौहान से इंदौर के रमेश बाहेती ने की भेंट

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट की उपस्थिति में इंदौर के रमेश बाहेती ने विधानसभा में भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री चौहान को सत्य साईं विद्यालय इंदौर के 40 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री चौहान को बाहेती ने सत्य साईं विद्यालय द्वारा खेल कूद, स्वास्थ्य तथा शिक्षा के क्षेत्र में संचालित गतिविधियों की जानकारी भी दी।