शादी का झांसा देकर दुष्कर्म

ग्वालियर, एक युवती को एक युवक ने शादी का झांसा देकर अपने साथ लिव-इन में रखा और उसका शोषण किया बाद में शादी करने से मुकर गया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय थाने में आकर दिल्ली निवासी 32 साल की युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी कुछ समय पहले नीतीश गुर्जर से दोस्ती हुई थी। नितेश ने उसे शादी करने का वादा कर लिव इन  में रखा और उसका दैहिक शोषण किया ।जब युवती ने शादी करने का दबाव डाला तो युवक मुकर गया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Exit mobile version