रतलाम डीएफओ का फरमान वर्दी पहनकर होटल में चाय पी तो होगी कार्रवाई

रतलाम
रतलाम वन मंडल के वन मंडल अधिकारी डीएस डोडवे ने फरमान जारी किया है कि वर्दी में होटल, चाय ठेले में चाय-नाश्ता करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी।

डीएफओ का यह फरमान सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस अधिकारी ने वन परिक्षेत्र अधिकारी रतलाम, सैलाना, शिवगढ़, बाजना को निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक होटल, सार्वजनिक स्थल पर वर्दी में चाय-पान किये जाने पर संबंधित वदीर्धारी वन अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वन मंडल अधिकारी ने इसे शासकीय कर्मचारी के लिए अशोभनीय और सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत बताते हुए परिक्षेत्र अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश दें कि वह ड्यूटी के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर चाय-पान नहीं करें। यदि उनके संज्ञान में ऐसी कोई जानकारी आती है और कर्मचारी सार्वजनिक स्थलों पर वर्दी में चाय-पान करते पाते जाए पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

वर्दी का सम्मान और प्रभाव होता है कम
वन मंडल अधिकारी डोडवे ने इसको लेकर जारी निर्देश में कहा है कि कुछ वर्दीधारी शासकीय कर्मचारी वर्दी में सार्वजनिक स्थल और होटलों में परिक्षेत्र कार्यालय एवं वन मंडल कार्यालय के आसपास खुलेआम चाय-पान करते देखे जा रहे हैं जो वर्दी का अपमान है और नियमों के विरुद्ध होकर उचित नहीं है। इनके ऐसे काम से वर्दी का जो सम्मान और प्रभाव है, वह कम होता जा रहा है।

Exit mobile version