सृष्टि सीवीडी परियोजना के संबंध में मंत्रि-परिषद् समिति की बैठक सम्पन्न

भोपाल
सृष्टि सीवीडी परियोजना को पूरा करने में आ रही कठिनाइयों के निराकरण के लिये गठित मंत्रि-परिषद् समिति की बैठक मंत्रालय में आयोजित हुई। समिति सदस्य नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा और सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया उपस्थित थे।

बैठक में समिति के सदस्यों ने सृष्टि सीवीडी परियोजना से जुड़े बिल्डर और बैंक के अधिकारियों की बात सुनी। समिति ने अधिकारियों को परियोजना के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही का प्रस्ताव केबिनेट में लाने के लिये जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास मनीष सिंह और आयुक्त मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल भरत यादव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version