भोपाल
विश्व संगीत समागम “तानसेन समारोह-2021” का आयोजन ग्वालियर में 25 से 30 दिसम्बर की अवधि में किया जा रहा है। समारोह की पूर्व संध्या पर पूर्वरंग “गमक” शाम 7 बजे से इंटक मैदान, हजीरा पर होगा। “गमक” में विश्व विख्यात पंजाबी सूफी गायक पदमश्री उस्ताद पूरनचंद्र बडाली एवं लखविंदर बडाली का सूफियाना गायन होगा। विश्व भर में सूफी संगीत को सिद्ध प्रार्थना के रूप में स्थापित करने का श्रेय पद्मश्री पूरनचंद्र और उनके घराने को है।
संस्कृति विभाग द्वारा स्थानीय प्रशासन, नगर निगम और पुलिस के सहयोग से आयोजित तानसेन समारोह की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। समारोह में जन-प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिक, संगीत प्रेमियों एवं पत्रकार आमंत्रित किये गये है। समारोह पूर्णत: नि:शुल्क है।
कला यात्रा में संभाग भर के लोक कलाकार बहायेंगे लोकधारा
तानसेन समारोह स्थानीय समिति के अध्यक्ष एवं संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना की पहल पर पूर्व रंग “गमक” कार्यक्रम को इस साल विशेष भव्यता के साथ किया जा रहा है। “गमक” से पहले विशाल कला यात्राएँ निकलेंगी। एक कला यात्रा पारंपरिक रूप से किलागेट से शुरू होकर “गमक” आयोजन स्थल इंटक मैदान हजीरा तक पहुँचेगी। इस बार महाराज बाड़ा से भी एक भव्य कला यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें ग्वालियर एवं चंबल संभाग के सभी जिलों के लोक कलाकार शामिल होंगे। कला यात्रा में शामिल लोक कलाकार यात्रा मार्ग में चार स्थान पर अपने-अपने जिले की लोक कलाओं का प्रदर्शन करेंगे। श्रेष्ठ कला दलों को नगर निगम द्वारा आकर्षक नगद पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।
“गमक” कार्यक्रम से पूर्व महाराज बाड़ा से निकलने वाली कला यात्रा में शामिल लोक कलाकार विक्टोरिया मार्केट परिसर, गोपाचल पर्वत, फूलबाग और लोको शेड के समीप अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।