ग्वालियर ग्वालियर के इंदरगंज इलाके में राजीव प्लाजा के पास हरेंद्र ट्रेडिंग कंपनी के कर्मचारी और अकाउंटेंट पर कट्टा अड़ाकर दो बदमाश 1.20 करोड़ रुपए लूट ले गए। कंपनी के कर्मचारी विनोद गुर्जर और सुनील कुमार डीडी नगर से इंदरगंज बैंक ऑफ बड़ौदा में कैश जमा कराने जा रहे थे। जैसे ही वह राजीव प्लाजा के पास पहुंचे, सरेराह दो युवकों ने उन्हें रोका। कट्टा तानकर कार की डिकी खुलवाई और उसमें से रुपयों से भरा बैग निकाला और कट्टा लहराते हुए फरार हो गए। इतनी बड़ी लूट की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।