कोरोना के चलते RSS का प्रांत शिविर स्थगित

जबलपुर

16 जनवरी को जबलपुर में होने वाला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, महाकौशल प्रांत का स्वातंत्र्य नाद कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। इस प्रांत शिविर में महाकौशल इलाके के सभी स्वयंसेवकों को जुटना था। अब सिर्फ सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत पूर्व से तय यात्रा क्रम के अनुसार 16 जनवरी को सुबह करेली पहुंचेंगे। नर्मदा परिक्रमा पर निकले संत स्वामी उत्तमजी से भेंट करेंगे। जबलपुर में कुछ स्वयंसेवक परिवारों से मुलाकात करेंगे। 17 जनवरी की सुबह रवाना हो जाएंगे।

 भोपाल के पूर्व सांसद आलोक संजर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पूर्व सांसद ने बताया कि उनको गले मे खरास और एक दिन हल्की सी खांसी आई थी। जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वह होम आइसोलेशन में है। संजर पहली लहर में सितंबर 2020 में संक्रमित हो चुके हैं। तब उनको लंबे समय तक हॉस्पिटल में भर्ती रहना पड़ा था। वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं। भोपाल में कोलार हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। यहां 210 संक्रमित मिले हैं। गोविंदपुरा में 112 ओर बैरागढ़ में 56 मरीज मिले हैं।