भोपाल। प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के कद्दावर नेता सज्जन सिंह वर्मा ने एक बार फिर भाजपा के विधायक दल के नेता को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को लिखे अपने पत्र में गोपाल भार्गव को भाजपा विधायक दल का नेता बनाने की मांग की। श्री वर्मा ने लिखा कि सदन के सबसे वरिष्ठ विधायक लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव का अनुभव सबसे अधिक है और उनके अनुभव का लाभ मध्यप्रदेश को होना चाहिए, साथ ही उन्होंने नरोत्तम मिश्रा को भी संसदीय कार्यमंत्री के रूप में किए जा रहे उनके कार्यों पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि नरोत्तम मिश्रा को संसदीय कार्य का ज्ञान कुछ ज्यादा ही है, इसलिए वह आए दिन उसका प्रदर्शन करते रहते हैं। उन्हें भी विधायक दल का नेता बनाया जा सकता है। गौरतलब है कि नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के विधानसभा में उपस्थिति को लेकर बयानबाजी की थी, जिसके जवाब में सज्जन सिंह वर्मा ने यह मांग की। एक अन्य पत्र में श्री वर्मा ने विधानसभा सत्र के दौरान सदस्यों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर न मिलने की शिकायत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष से इस मामले में संज्ञान लेने को कहा। सज्जन सिंह वर्मा ने लिखा कि कई महत्वपूर्ण जनहित के मुद्दे जिन्हें विधानसभा में प्रश्न के माध्यम से सदस्यगण उठाते हैं, ऐसे सैकड़ों प्रश्नों के उत्तर अधिकारी नहीं दे रहे हैं। उन्हें यह जवाब दिया जा रहा कि जानकारी निकाली जा रही है, जबकि विधानसभा में प्रश्न लगभग 20-25 दिन पहले से ही दे दिए जाते हैं। इसके पश्चात भी उन प्रश्नों के उत्तर न मिलना एक गंभीर विषय है तथा जनता के हित में नहीं है। उन्होंने मांग की की विधानसभा अध्यक्ष इस मामले में संज्ञान ले और सरकार को इसके जवाब देने के लिए बाध्य करें।