मुरैना
प्रभारी कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने कहा है कि संत रविदास सभी वर्गों के संत थे। उनकी जयंती पर जिला, विकासखण्ड और सभी 478 ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी जगह गरिमापूर्ण और भव्य कार्यक्रम आयोजित हों। संतों का सम्मान हो। इन वर्गों के प्रति आदर का भाव हो। यह बात उन्होंने सोमवार को एनआईसी कक्ष मुरैना में कही।
उन्होंने कहा कि संत रविदास जयंती के अवसर पर मुरैना जिले की 478 ग्राम पंचायतों के अलावा विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिसमें प्रातः 11 से 12 बजे तक स्थानीय कार्यक्रम होंगे। इसके बाद 12 बजे से भोपाल से सीधा प्रसारण लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से दिखाया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के खाद्य प्रसंस्करण एवं मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर कार्यक्रम भोपाल में दोपहर 12 बजे से होगा। इस कार्यक्रम में संत रविदास जी के मंदिर में दर्शन-पूजन एवं माल्यार्पण के साथ संतों का सम्मान किया जाएगा। अनुसूचित जाति के प्रशिक्षणार्थियों के कौशल उन्नयन के लिए स्वीकृति-पत्रों का वितरण भी होगा। कार्यक्रम में अनुसूचित जाति सहित सभी वर्गों और संगठनों की सहभागिता होगी। जनता के सहयोग से कार्यक्रम को प्रभावी बनाया जाएगा। स्थानीय जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति के साथ जन-कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार होगा।
प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि जिला स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजन में संत रविदास जी के भजनों का कार्यक्रम भी आयोजित कराया जाना सुनिश्चित करें। स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर संत रविदास जी की जीवनी पर आधारित उद्बोधन कराया जाये। हितग्राही मूलक योजना में लाभांवित होने वाले 5 से 10 हितग्राहियों की जिला मुख्यालय के कार्यक्रम में उपस्थिति सुनिश्चित की जाये।