भोपाल
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग शिवाजी नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर उ.मा. विद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मंत्री सारंग ने माँ सरस्वती की वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मंत्री सारंग ने देश के प्रति समर्पण भाव से कार्य करने की दी प्रेरणा
चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने नज़ीर के शेर के साथ अपना उद्बोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि “कुछ इस तरह से काफ़िले के साथ चल नज़ीर, जब तू न चल सके, तो तेरी दास्तां चले” यदि अपनी गाथा को आगे बढ़ाना है तो केवल अपने लिये नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के लिये जीने का संघर्ष लेकर चलो और इस बात को स्थापित करो कि हम समाज और राष्ट्र के निर्माण में सर्वस्व लगाएंगे।
स्कूल प्रशासन ने किया सम्मानित
सरस्वती विद्या मंदिर उ.मा. विद्यालय के प्राध्यापक एवं वरिष्ठ अध्यापकों ने मंत्री सारंग का शॉल एवं श्रीफल के साथ सम्मान किया।