हाइवे में ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार शिक्षिका की मौत

जबलपुर ।    सिहोरा थाना क्षेत्र में सुबह के वक्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक की टक्कर से एक स्कूटी सवार शिक्षिका की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सिहोरा वार्ड नंबर 11 कन्या शाला के पास निवासी शुलभा बागरी (51) शासकीय प्राथमिक शाला बरखेड़ा स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एसजी 9034 से अपनी साथी शिक्षका स्नेह लता यादव (21) के साथ से स्कूल जा रही थी। करीब 11 बजे वह जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 मनसकरा पेट्रोल पंप के पास पहुंची।उसी समय कटनी तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक एमपी जीए 0235 ने स्कूटी को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक शुलभा बागरी के सिर के उपर से गुजर गया। जिस वजह से उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची एनएचएआई की एंबुलेंस 1033 से शिक्षिका के शव को पीएम के लिए सिहोरा मर्चुरी भिजवाया गया।

Exit mobile version