धार जिले के कुक्षी में शराब से भरा ट्रक पकड़ने गए एसडीएम और तहसीलदार से मारपीट

धार ।   जिले के कुक्षी थाना अंतर्गत कुक्षी अलीराजपुर मार्ग के ग्राम ढोला ढोल्या व आली के बीच शराब की गाड़ी पकड़ने के दौरान सोमवार की रात में कुक्षी एसडीएम नवजीवन विजय पंवार व डही नायब तहसीलदार राजेश भिड़े के साथ कार्यवाही के दौरान झुमा झटकी और मारपीट की गई। मौके पर तहसीलदार के वाहन में तोड़फोड़ भी की गई। जानकारी के अनुसार तहसीलदार का अपहरण करने का प्रयास भी किया गया। मौके पर एसपी आदित्य प्रताप सिंह, एसडीओपी बिलवाल व थाना प्रभारी सीबी सिंह सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। शराब का ट्रक जब्त कर एक आरोपित को पकड़ा गया। घटना सुबह 4 से 5 के बीच की बताई जा रही है। शराब का जो ट्रक पकड़ा गया है, वह अलीराजपुर जिले की पासिंग का बताया जा रहा है हालांकि अभी अधिकारी मौके पर मौजूद है।

Exit mobile version