नीट पीजी काउंसिलिंग के लिए दूसरा चरण शुरू

भोपाल
प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में पीजी सीट पर दाखिले के लिए चल रही नीट पीजी काउंसिलिंग के लिए दूसरा चरण शुरू हो गया है। दूसरे चरण में 637 सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। इनमें से सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 402 पीजी सीट खाली है। इसके लिए 2737 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। यानी एक सीट के लिए चार अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला है। फिलहाल च्वाइस फिलिंग और सीट लॉकिंग की प्रक्रिया चल रही है। 26 फरवरी को सीटों का अलॉटमेंट किया जाएगा।

 

Exit mobile version