मुरैना
प्रभारी कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रोशन कुमार सिंह ने बताया कि हायर सेकेण्डरी, हाईस्कूल की परीक्षायें 17 फरवरी 2022 से 12 मार्च 2022 तक संपन्न होंगी। परीक्षाओं के लिये जिले में कुल 80 परीक्षा केन्द्र पृथक-पृथक बनाये गये है।
परीक्षायें स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ग से संपन्न कराने के लिये जिला दण्डाधिकारी ने परीक्षा केन्द्र की 200 तक की परिधि में धारा-144 लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं के संबंध में यह तथ्य संज्ञान में आया है कि परीक्षा केन्द्र के चारो ओर परीक्षार्थियों के अभिभावक, परिजन, सहयोगी परीक्षा केन्द्र के चारो ओर खेतों में जमावड़ा इकट्ठा कर विभिन्न असामाजिक गतिविधियां (खड़ियों से पर्चियां आदि) फैंकना से परीक्षार्थियों की एकाग्रता को भंग करना तथा ड्यूटी पर तैनात लोकसेवकों को भय पैदा करने जैसी अवाछनीय स्थिति उत्पन्न करते है। इसके साथ ही परीक्षार्थियों के अभिभावकों द्वारा परीक्षा केन्द्र के आसपास वाहनों को खड़ा करने के परिणाम स्वरूप यातायात भी अवरूद्ध होता है। सड़क दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। परीक्षा केन्द्र पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था उत्पन्न बनाये रखने के लिये परीक्षा केन्द्र की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। परीक्षा केन्द्र में कोई भी व्यक्ति आग्नेयास्त्रों एवं अन्य घातक हथियारों को लेकर चलेगा न ही उनका प्रदर्शन करेगा। उन्होंने बताया कि यह निषेध 17 फरवरी से 12 मार्च तक प्रातः 8 बजे से परीक्षा की समाप्ति तक प्रभावशील रहेगी।