कांग्रेस के टारगेट पर शिवराज, नरोत्तम, भार्गव भूपेंद्र, गिरीश गौतम

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की विधानसभा चुनाव में मुश्किलें बढ़ाने के लिए कांग्रेस अभी से रणनीति बनाने जा रही है। कांग्रेस की इस रणनीति में सबसे बड़ा रोड़ा उसके पास बड़े नेताओं की कमी है। गौरतलब है कि कमलनाथ ने रविवार को इस संबंध में ट्वीट पर लिखा है कि वे भाजपा के बड़े नेताओं की सीट पर हमारा विशेष फोकस है। नाथ के इस बयान से यह साफ हो गया है कि कांग्र्रेस भाजपा के दिग्गज नेताओं को घेरने की तैयारी में है।
सूत्रों की मानी जाए तो कमलनाथ की कोर टीम फिलहाल एक दर्जन भाजपा के नेताओं को घेरने की रणनीति पर काम कर रही है। इसमें ये पांच नेता प्रमुख है। इनके अलावा भी आधा दर्जन नेता है। हालांकि इनमें से कुछ फिलहाल मंत्री नहीं है, लेकिन कांग्रेस का मानना है कि ये विधायक होकर भी आसपास की सीटों पर अपना प्रभाव रखते हैं। इसलिए ऐसे नेताओं को भी चुनाव में घेरा जाएगा।

यह रहेगी परेशानी
नाथ की कोर टीम को भाजपा के बड़े नेताओं को घेरने के लिए बहुत पसीना बहाना होगा। इससे पूर्व वर्ष 2018 के चुनाव में कमलनाथ ने बुधनी में शिवराज सिंह चौहान को घेरने का प्रयास किया था। कांग्रेस ने यहां से प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव को चुनाव मैदान में उतारा। कमलनाथ का यह मकसद सफल नहीं हो सका।