भोपाल
शहर में बुधवार को 5577 सैंपल की जांच में 531 कोरोना के नए मरीज मिले। मंगलवार को 574 कोरोना के नए मरीज मिले थे। संक्रमण दर 9.5 फीसदी रही। पिछले महीने दर 26 फीसदी तक पहुंच गई थी। वहीं दूसरी तरफ शहर में वैक्सीनेशन की रफ्तार काफी धीमी है। तीसरे डोज के लिए पात्र लोगों को फोन करके बुलाने पर भी लोग तीसरा डोज लगवाने से कतरा रहे हैं। यही हाल रहा तो तीसरा डोज मुश्किल से शहर में कम्पलीट होगा। अभी भी 2 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन का तीसरा डोज लगना बाकी है।
अभी 63 हजार 513 लोगों को तीन डोज लगे हैं। टीकाकरण को प्रोत्साहित करने जिला प्रशासन और केयर इंडिया ने मिलकर इनामी ड्रॉ रखा है। एक से 28 फरवरी तक वैक्सीन का सेकंड डोज लगवाने वाले टीएनजर्स इस ड्रॉ में शामिल होंगे।