भोपाल
बिजली कंपनी में आउटसोर्स के तौर पर काम करने वाले कर्मचारी को जब कंपनी से मदद नहीं मिली तो अभिनेता सोनू सूद उनके लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं। सोनू ने रीवा के एक बिजली कर्मचारी को नये हाथ देकर उसके जीवन में नई उम्मीदें भर दीं हैं। उन्होंने कहा है कि यह एक फर्ज था जो निभा दिया। दरअसल, रीवा में बिजली कंपनी में आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में काम करने वाले पवन तिवारी का हाथ मेंटिनेंस के समय पूरी तरह से जल गया था। जिसे इलाज के दौरान काटना पड़ा। हाथ कटने से पवन पूरी तरह निराश हो गए थे। बिजली कंपनी से मदद न मिलने पर पवन ने अभिनेता सोनू सूद से मदद मांगी थी। इस पर सूद ने पवन को सूरत में नया हाथ लगवाया है।
मिलने आने का वादा
सोनू ने पवन को सूरत के किरण अस्पताल में भर्ती करवाकर उनका पूरा इलाज अपने खर्चे पर करवाया है। इतना ही नहीं उन्होंने पवन व उसके साथियों से वीडियो कॉन्फे्रंस के माध्यम से चर्चा कर पल पल की रिपोर्ट भी ली। साथ ही रीवा आकर मिलने का वादा भी किया है।
पहले भी कई बार कर चुके मदद
कोरोना संकट के दौरान सोनू सूद ने इंदौर को 10 आॅक्सीजन कंसंट्रेटर भिजवाए थे। देवास में एक युवक ने सोनू सूद को ट्वीट करते हुए मदद स्वरूप कृत्रिम पैर लगवाने की मांग को स्वीकार करते हुए युवक को नकली पैर लगवाया था। इसके बाद से अब युवक नकली ही सही पर अपने पैरों से चल पा रहा है। ग्वालियर की रहने वाली रेणु ने अपने पिता की जान बचाने के लिए सोनू सूद से मदद की मांग की थी। इसके बाद सोनू सूद ने इंजेक्शन की मदद भी पहुंचाई थी। लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद ने मुंबई में बसे प्रवासी मजदूरों को मध्य प्रदेश के रीवा भिजवाया था। इसके लिये उन्होंने मुंबई से एक विशेष बस भरकर भेजी थी।