कटनी रोड आरओबी में लगेगा साउंड बेरियर, मार्च से मिलेगी सौगात

कटनी
प्रदेश के सबसे ऊंचे मिशन चौक कटनी रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) का काम मार्च माह तक पूरा हो जाने की संभावना है। रेलवे लाइन के उपर 22 मीटर ऊंचाई के कारण यह प्रदेश का सबसे ऊंचा आरओबी है। आरओबी निर्माण में रेलवे के हिस्से में 70 टन वजनी 10 गाटर दो स्पॉन में चढ़ जाने के बाद बेरिंगकोट का काम चल रहा है। ऊंचाई ज्यादा होने के कारण इस आरओबी में साउंड बेरियर लगाया जाएगा।

इसके लिए अगले सप्ताह से दिल्ली की टीम काम शुरू करेगी।
निर्माण को लेकर ब्रिज कार्पोरेशन विभाग के एसडीओ प्रमोद कुमार गोटिया बताते हैं कि रेलवे के हिस्से में 22 मीटर ऊंचाई के कारण यह प्रदेश का सबसे ऊंचा आरओबी है। विभाग की पूरी तैयारी है कि यह निर्माण मार्च माह तक पूरा हो जाए।

फैक्ट डाटा

नागरिकों को यह लाभ