प्रोजेक्ट उन्नति अंतर्गत मनरेगा हितग्राहियों हेतु विशेष बकरी पालन प्रशिक्षण आयोजित

इन्दौर
बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान बैंक ऑफ बड़ौदा आरसेटी इंदौर द्वारा मनरेगा हितग्राहियों हेतु 10 दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम विकासखंड  महू के ग्राम छापरिया में आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण का समापन गत दिवस हुआ। समापन कार्यक्रम में आरसेटी निदेशक ओमप्रकाश मंशारामानी ने हितग्राहियों को बकरी पालन व्यवसाय को लघु स्तर से प्रारंभ कर वृहद स्तर तक ले जाने की जानकारी देते हुए बताया कि कम निवेश में अधिक से अधिक लाभ कमाने का व्यवसाय बकरी पालन व्यवसाय है। इस व्यवसाय को पार्ट/ फुल टाइम करके अच्छा लाभ कमाया जा सकता है। प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम के दौरान नेसर बेंगलुरु से आये मूल्यांकनकर्ता भारत भूषण शुक्ला एवं दीपक राय ने प्रशिक्षुओं का मूल्यांकन किया। उन्होंने बताया कि सभी प्रशिक्षुओं ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इन्हें ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। अंत में शुक्ल ने सभी हितग्राहियों को आधुनिक तकनीक से बकरी पालन व्यवसाय कर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी।