केंद्र सरकार के जैम पोर्टल से मेडिसिन किट खरीदेगी प्रदेश सरकार 

भोपाल । मध्यप्रदेश के 97 हजार 135 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए शिवराज सरकार जल्द ही मेडिसिन किट खरीदेगी। इस मेडिसिन किट में पेट दर्द, बुखार और चोट लगने में उपयोग होने वाली दवाएं, पट्टी रहेंगी।
प्रदेश के 84 हजार 465 आंगनबाड़ी केंद्र के लिए यह किट 1500 रुपये और 12 हजार 670 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 750 रुपये में खरीदी जाएगी। इसके लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति बनेगी, जो तय मापदंडों के आधार पर केंद्र सरकार के जैम पोर्टल से किट खरीदेगी। यह खरीद सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण-2 अभियान के अंतर्गत होगी।
प्रदेश में 84 हजार 465 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। इनके लिए 12 करोड़ 66 लाख 97 हजार 500 रुपये में किट खरीदी जाएगी। वहीं 12 हजार 670 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए खरीदी जाने वाली किट पर 95 लाख 2500 रुपये खर्च करने की तैयारी हैं। किट पर सरकार 13 करोड़ 62 लाख रुपये खर्च करेगी। दरअसल मोदी सरकार ने अगस्त 2022 में सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण-2 की गाइड लाइन जारी की है, जिसमें मेडिसिन खरीदने के निर्देश हैं।

Exit mobile version