ग्वालियर
मध्य प्रदेश के बॉक्सिंग (Boxing) खिलाड़ी इस खबर को पढ़कर खुश हो जायेंगे। ग्वालियर नगर निगम ग्वालियर में 21 मार्च से राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता (बालक-बालिका) का आयोजन कर रहा है।
ग्वालियर नगर निगम के खेल अधिकारी सतपाल सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम द्वारा राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 21 मार्च से 26 मार्च 2022 तक एकलव्य खेल परिसर में किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में लगभग 400 बालक – बालिका बॉक्सर हिस्सा लेंगे।
यह प्रतियोगिता विभिन्न वर्गों में आयोजित की जाएगी। जिसमें सब जूनियर, जूनियर, यूथ एवं सीनियर वर्ग शामिल हैं इस 6 दिवसीय प्रतियोगिता में दो दिवस बालिकाओं के लिए एवं चार दिवस तक बालक वर्गों की प्रतियोगिता कराए जाने का निर्णय बैठक में लिया गया है। बैठक में खेल अधिकारी सतपाल सिंह चौहान, रियल हीरो अवार्डी बॉक्सिंग कोच तरनेश तपन एवं सहायक खेल अधिकारी अयोध्या शरण शर्मा सहित खेल प्रेमी उपस्थित थे।