भोपाल
प्रदेश में 20 हजार विस्तारकों को बूथों में भेजकर संगठन विस्तार का काम करने और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के लिए विस्तारकों को टेÑंड करने का काम प्रदेश संगठन ने शुरू कर दिया है। इसको लेकर रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में विस्तारकों की बैठक हुई। इसमें प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने विस्तारकों द्वारा किए जाने वाले कामों की जानकारी दी और संगठन विस्तार की रणनीति पर चर्चा की।
जबलपुर से लौटने के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शर्मा ने रविवार को विस्तारकों के साथ कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष में संगठन विस्तार को लेकर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हुई रणनीति और उसके लिए किए जाने वाले कामों पर चर्चा की। संगठन विस्तार में ऐसे लोगों से संवाद विस्तारक करेंगे जो न तो कांग्रेस के हैं और न ही भाजपा के समर्थक हैं। इन्हें भाजपा की रीति-नीति से अवगत कराकर पार्टी से भावनात्मक रूप से जोड़ने की कोशिश की जाना है।
इसके साथ ही दस दिन के प्रवास के दौरान इन्हें कांग्रेस को समर्थन देने वाले लोगों के सम्पर्क कर कांग्रेस और भाजपा के बुनियादी कामों और नीतियों से अवगत कराना है। इन्हें बताना है कि भाजपा किसी एक धर्म जाति के लिए बल्कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर काम करने वाला कार्यकर्ता आधारित दल है। बाद में प्रदेश अध्यक्ष बूथ के पदाधिकारियों से भी चर्चा करने वाले हैं।