भोपाल
उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के 45 आईएएस सहित 15 आईपीएस, 17 आईआरएस की ड्यूटी लगी है। भारत निर्वाचन आयोग ने आईएएस अफसरों को सामान्य पर्यवेक्षक, आईपीएस अफसरों को पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इन सभी को आॅन लाइन ट्रैनिंग भी दिया जा चुकी है।
ये आईएएस बने पर्यवेक्षक
डॉ. एल रमेश कुमार, राम प्रताप सिंह जादौन, धनंजय सिंह भदौरिया, शैलेंद्र सिंह, उर्मिला शुक्ला, स्वतंत्र कुमार सिंह, सुरेश कुमार, उषा परमार, सरिता बाला प्रजापति, वीरेंद्र सिंह रावत, अलका श्रीवास्तव, अशोक कुमार चौहान, गिरीश शर्मा, तरुण भटनागर, राजेश कुमार ओगरे, मनीषा सेंटिया, तरुण राठी, मोहित बुंदस, आशीष कुमार, अजय कटेसरिया, राकेश कुमार श्रीवास्तव, राकेश सिंह, सपना निगम, संदीप कुमार माकिन, आलोक कुमार सिंह, प्रीति जैन, दिनेश कुमार मौर्य, विवेक श्रोतिय, मीनाक्षी सिंह, कैलाश वानखेडे,एस विश्वनाथ, छोटे सिंह, वीरेंद्र कुमार, अमरपाल सिंह, श्रीनिवास शर्मा, अजय गुप्ता, भरत यादव, विशेष गढ़पाले, शैलबाला मार्टिन, सतेंद्र सिंह को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
ये आईपीएस पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त
एडीजी चंचल शेखर, वरुण कपूर, आईजी अशोक कुमार गोयल, एमएस सिकरवार, डीआईजी एन चित्रा, कुमार सौरभ, एआईजी संतोष सिंह गौर, साकेत प्रकाश पांडे, आरएस बेलवंशी, हेमंत चौहान, सुशील रंजन सिंह, वीरेंद्र कुमार मिश्रा, राकेश कुमार सिंह, नागेंद्र सिंह, और मनोज कुमार राय को पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।