
रेहटी
शासकीय महाविद्यालय कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा औधोगिक भ्रमण किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने कंपनी का कामकाज देखा। दरअसल उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के तहत विद्यार्थियों को ये भ्रमण कराया गया।
शासकीय महाविद्यालय रेहटी में योजना के प्रभारी डॉ. पुनीत मालवी ने बताया कि कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अंजलि गढ़वाल के मार्गदर्शन एवं संरक्षण में छात्र-छात्राओं का दल 25 फरवरी को औद्योगिक भ्रमण हेतु रवाना हुआ। प्राचार्या द्वारा हरी झंडी दिखाकर दल को रवाना किया गया। डॉ पुनीत कुमार मालवी द्वारा जानकारी देते हुए यह बताया कि विद्यार्थियों को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसरों से प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से संपर्क करवाने हेतु औद्योगिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन कोविड-19 के अंतर्गत जारी निर्देशों का पालन करते हुए कराया गया। भ्रमण के संयोजक डॉ निखलेश कुमार जैन के निर्देशन में विद्यार्थियों ने उद्योग की गतिविधियों को औद्योगिक संस्था में उपस्थित होकर स्वयं को स्वरोजगार हेतु तैयार करने के लिए कार्यप्रणाली को समझा।
बीएससी तृतीय वर्ष के दल प्रभारी राजाराम रावते एवं छात्रा सहायक डॉ डाली दुबे द्वारा विद्यार्थियों को प्लेसमेंट उपलब्ध कराने हेतु कंपनी के प्रबंधक को सभी विद्यार्थियों के आवेदन प्रदान किए गए तथा विद्यार्थियों को प्लेसमेंट देने हेतु निवेदन करने के साथ आभार पत्र प्रदान किया गया। विद्यार्थियों को गेप इंटरप्राइजेस के संचालक शुभम अग्रवाल द्वारा संस्थान के उत्पादन की प्रक्रिया से अवगत कराते हुए सभी विद्यार्थियों को स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया।
इसी प्रकार जीतू इंजीनियरिंग के संचालक विवेक सिंह एवं हाइटेक इंजीनियरिंग के संचालक दीपक डिसूजा द्वारा औद्योगिक भ्रमण हेतु छात्र-छात्राओं के दल को उत्पादन प्रक्रिया से अवगत कराते हुए महिला उद्यमियों की वर्क प्रणाली के बारे में समझाया गया। औद्योगिक भ्रमण समापन अवसर पर सभी संचालकों का आभार डॉ पुनीत कुमार मालवी के द्वारा व्यक्त किया गया।
यहां कराया गया भ्रमण
- गेप इंटरप्राइजेज फर्नीचर औधोगिक संस्थान गोविंदपुरा भोपाल
- हाई-टेक इंजीनियरिंग औधोगिक संस्थान गोविंदपुरा भोपाल
- जीतू इंजीनियरिंग प्रोडक्शन औद्योगिक संस्थान गोविंदपुरा