सब इंस्‍पेक्‍टर ने ट्रेन से कटकर दी जान, घर में मिले पत्‍नी-बच्‍चेे के शव

भोपाल ।  राजधानी के मिसरोद इलाके में एक सब इंस्‍पेक्‍टर ने ट्रेन से कटकर आत्‍महत्‍या कर ली। मृतक की पहचान सब इंस्‍पेक्‍टर सुरेश तायड़े के रूप में हुई है। वह स्‍पेशल ब्रांच में पदस्‍थ हैं। उधर मृतक सब इंस्‍पेक्‍टर की पत्‍नी और बच्‍ची के शव कोलार इलाके की राजवैद कालोनी स्‍थित उनके घर में मिले हैं। दोनों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्‍या की गई। आशंका जताई जा रही है कि सब इंस्‍पेक्‍टर सुरेश ने पहले अपनी पत्‍नी और बच्‍ची का गला रेता और फिर खुद जाकर ट्रेन के सामने लेट गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस सनसनीखेज हत्‍याकांड के पीछे चरित्र शंका की बात भी सामने आ रही है। सुरेश तायडे 2017 बैच के पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर थे।