डिंडोरी
शहपुरा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में हितग्राहियो को केवाईसी का लाभ दिलाने ताहशीलदार अमृत लाल धुर्वे ने ग्राम बिछिया में कैम्प का आयोजन किया जिसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत Ekyc 40 लोगो का किया गया साथ ही उज्ज्वला के 04 आयुष्मान कार्ड के 02 हितग्राहियो को लाभ मिला इस दौरान राजस्व निरीक्षक बलिराम साहू,शिवक्रपाल साहू,प्रेमसंकर बर्मन,सरदार डोडवे,वीरसिंग टेकाम,जयंत असराठी कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी सचिव उपस्थित रहे.