मानपुर हाइवे पर टैंकर में आग, जलने से एक की मौत

मानपुर ।  मानपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार अलसुबह एक केमिकल से भरे टैंकर में आग लग गई। जिसमें फिलहाल एक व्यक्ति के झुलसने की जानकारी है। घटना हाईवे के वैष्णो धाम ढाबे के आगे पुलिया के नीचे हुई। टैंकर ने एक ट्राले को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद टैंकर में आग लग गई। देखते ही देखते पूरा टैंकर जलकर खाक हो गया। पुलिस जानकारी के अनुसार पूरा टैंकर जल चुका है। अभी एक व्यक्ती की मौत की जानकारी सामने आई है। उसकी पहचान भी नहीं हो पाई है। टैंकर में इथिडियम केमिकल भरकर ले जाया जा रहा था।