धार
आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत टीम युवा संसद द्वारा बगड़ी मानूपर रोड से ग्राम सिलोटिया रोड पर सड़क के दोनो किनारों पर फलदार पौधों को लगाया गया ।
पौधा रोपण की जानकारी देते हुए टीम युवा संसद के सदस्य श्री किशोर पटेल ने बताया की सामाजिक सेवा संकल्प के तहत टीम युवा संसद के एक पेड़ एक जीवन अभियान से प्रेरणा लेकर आज रोड के डोनो तरफ़ 50 से अधिक फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया इस अभियान में युवा संसद सदस्य श्री नरेंद्र चौधरी, उप सरपंच पीयूष सोनगरे , राहुल पटेल , जमनालाल सोनगरे,समित सोनगरे, चेतन बारसिया, विपुल सोनगरे, श्याम बारसिया, भोला आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
इस अवसर पर अभियोजन अधिकारी युवा संसद संयोजक गोक़ुल सिंह सिसोदिया , सह संयोजक श्री CS आर्य एवं युवा संसद सदस्य अभियोजन अधिकारी श्री त्रिलोक सावनेर इंदोर विशेष रूप से उपस्तिथ रहे ।
अभियान की जानकारी देते हुए श्री पटेल ने बताया की ग्राम की एक समिति बनाकर एक एक व्यक्ति को दो दो पौधों की ज़िम्मेदारी दी जाएगी भविष्य में उक्त पौधों की देखभाल व रखरखाव समिति के सदस्यों द्वारा किया जावेगा ।