सौर ऊर्जा के लिए 19,500 करोड़ रूपये प्रावधान पर प्रधानमंत्री का आभार : मंत्री डंग

भोपाल
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग ने केन्द्रीय बजट 2022-23 में सौर ऊर्जा के लिए 19 हजार 500 करोड़ रूपये का प्रावधान करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है। डंग ने कहा कि बजट देश के वर्ष 2030 तक 280 गीगावॉट सौर ऊर्जा उत्पादन के लक्ष्य प्राप्ति में सहायक होगा। ग्रीन ऊर्जा से ''आत्म-निर्भर भारत'' और ''आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश'' के लक्ष्यों की प्राप्ति में योगदान बढ़ने से परम्परागत ऊर्जा से होने वाले प्रदूषण में भी कमी आयेगी। सौर ऊर्जा उत्पादन बढ़ने से कोयला भण्डारों का क्षय और प्रतिवर्ष 38 मिलियन मीट्रिक टन कार्बन उत्सर्जन भी रूकेगा। मंत्री डंग ने संस्थाओं और लोगों से सूर्य की अक्षय ऊर्जा का अधिक से अधिक उपयोग कर अपने बजट को किफायती और वातावरण को प्रदूषण रहित बनाने की अपील की है।