भोपाल
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने आम बजट की तारीफ की। मंत्री सिंह ने कहा कि बजट में केंद्र सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा है। सरकार की कोशिश है कि 2022-23 में गरीबों का अपना घर हो इसलिए 80 लाख मकानों का बजट में प्रावधान किया गया है। हर घर में पीने का पानी पहुँचाने के लिए सरकार ने 60 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
देश की पहली नदी जोड़ो योजना केन-बेतवा के लिए 44 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इस योजना से निश्चित ही बुंदेलखंड के विकास में पंख लगेंगे। 60 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा, छोटे और मध्यम श्रेणी के शहरों के विकास के लिए मेगा सिटी प्लान बनाने का प्रावधान भी है। वही किसानों को एमएसपी सीधे उनके खाते में देने का फैसला भी ऐतिहासिक है। इस बजट में स्वास्थ्य, रेल और हवाई समेत सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। इससे देश का विकास तेजी से होगा।