शिवपुरी
प्रदेश में नल जल योजना को लागू करने का काम जोरों शोरों से चल रहा है। सरकार घर-घर तक पानी की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए योजनाओं को पूरे प्रदेश भर में लागू करने में जुटी है। इसी बीच शिवपुरी जिले जो मध्यप्रदेश के जिलों की लिस्ट में से एक है, जहां पर नल जल योजना की कमान महिलाओं के हाथों में सौंपी गई है और उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
बता दें कि शिवपुरी जिले में नलजल योजना का संचालन महिलाओं द्वारा किया जाएगा, जिसके लिए स्व -सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, ताकि वह अच्छे से अपनी जिम्मेदारी निभा सके। ग्रामीण आजीविका से जुड़ी महिला स्व -सहायता समूह की महिलाओं को पानी की सप्लाई और गुणवत्ता का परीक्षण करने की ट्रेनिंग दी जा रही है। ताकि वह अच्छे से पूरे जिले में पानी की सप्लाई को संभाल सके। इसी के साथ प्रदेश सरकार ने शिवपुरी जिले में नल जल योजना की कमान महिलाओं के हाथों में सौंपी है। महिलाएं ना केवल पानी की सप्लाई को संचालित करेंगी बल्कि गुणवत्ता का परीक्षण भी करेंगी, ताकि सब तक शुद्ध पानी पहुंच सके।