ऊपरी मंजिल पर सो रहा था परिवार, नीचे फ्लैट से आभूषण और नकदी चुरा ले गए बदमाश

इंदौर ।   अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में एक घर में देर रात बदमाशों ने धावा बोला और लाखों रुपये का सामान चुराकर फरार हो गए। घटना उस वक्त की है, जब परिवार ऊपरी मंजिल पर सो रहा था और नीचे वाले फ्लैट में ताला लगा हुआ था। घर में लगा ताला देखने के बाद बदमाश अंदर घुसे। पुलिस के अनुसार अंकित पुत्र हेमंत काटमोरे निवासी उषा नगर एक्टेंशन ने बताया कि नीचे फ्लैट में ताला लगाने के बाद रिश्तेदार के साथ ऊपरी मंजिल पर सो रहा था। शनिवार देर रात फ्लेट का ताला तोड़कर अज्ञात आरोपित अंदर घुसे और अलमारी में रखे सोने के आभूषण और 1.37 लाख रुपये नकदी चुरा ले गए। अंकित साफ्टवेयर इंजीनियर हैं। वे अपने माता-पिता के साथ रहते हैं। मां की तबीयत खराब होने के कारण वे अस्पताल में भर्ती है, इसलिए पिता भी उनके साथ वहीं थे। अंकित ऊपरी मंजिल के पीछे वाले कमरे में रिश्तेदारों के साथ सो रहा था। सुबह उठा तो घटना का पता चला। वहीं घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें सुबह तीन बजे दो नकाबपोश बदमाश नजर आ रहे हैं। एक बदमाश ने पीछे बैग भी टांग रखा था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।

Exit mobile version