कोरोना काल का बकाया बिजली बिल मार्च में मारेगा करंट

भोपाल
कोरोना काल का बकाया बिल प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को मार्च में करंट मारेगा। दरअसल, कोरोना काल की राहत समाप्त होने के बाद अब बिजली कंपनी बकाया बिल को मार्च के बिल में जोड़कर भेजने की तैयारी कर रही है।  इसके पहले कंपनी ने समाधान योजना के तहत 31 जनवरी तक उपभोक्ताओं को बिल में राहत पाने का मौका दिया था लेकिन बड़ी संख्या में बिजली उपभोक्ताओं ने इसका लाभ नहीं लिया।

अब ऐसे में मार्च 2022 के बिल में पिछला बकाया बिल जोड़कर भेजा जाएगा। जिन्होंने विकल्प चुना है उन्हें उसी के मुताबिक बिल मिलेंगे लेकिन जिनके द्वारा कोई भी विकल्प नहीं चयन किया है उन्हें संपूर्ण बकाया राशि जमा करनी होगी। गौरतलब है कि कोरोना लहर के वक्त सरकार ने 31 अगस्त 2020 के पहले का बिजली बिल बकाया वसूलने पर रोक लगा दी थी।

इसके बाद सितंबर माह से वर्तमान खपत के अनुसार बिल जारी हुए। अब पुराने बकाया को वसूलने के लिए सरकार की तरफ से निर्देश मिल चुके हैं। इसके लिए सरकार ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को समाधान योजना के जरिए दो विकल्प दिए थे। जिसका लाभ कुछ लोगों ने लिया लेकिन कुछ ने
नहीं लिया।

Exit mobile version