संसदीय कार्य मंत्री ने विस में दिया आश्वासन
भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा में आज प्रश्नोत्तरकाल के दौरान बालाघाट से बीजेपी विधायक गौरीशंकर बिसेन ने पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम में हुए कथित बडे घोटाले की जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रबंध संचालक के खिलाफ 11 शिकायतें बगैर जांच के नस्ती बदध कर दी गई। यह बहुत बडा घोटाला है।श्री बिसेन ने कहा कि मैंने जो सवाल किया था, उसमें बिना जमीनी जांच कार्यों के आधार पर जांच कर ली गई। क्या विधायकों की समिति बनाकर जांच कराएंगे? स्पीकर ने विधायकों की समिति बनाने से इनकार किया, तो बिसेन ने कहा कि क्यों नहीं बनाना चाहिए? मेरा 4 साल बाद प्रश्न आया है। कैसे आया, मैं ही जानता हूं। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि अगर आप चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए तो यहां कमेटी में विधायकों को शामिल करने में क्या दिक्कत है?भितरवार से कांग्रेस विधायक लाखन सिंह यादव बोले- हम लोगों की मांग पर कमेटी में विधायक को शामिल नहीं करते, कम से कम इनकी मांग पर ही शामिल कर दो। वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री बिसेन ने कहा कि आप किसी भी सदस्य को रख दीजिए। यशपाल सिंह को रख दीजिए। नरोत्तम ने कहा कि यशपाल जी को रख देंगे। प्रश्न के उत्तर में संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम ने कहा कि बिसेन जी वरिष्ठ और सम्माननीय हैं। जिस अधिकारी से कहेंगे, जांच करा ली जाएगी।