भोपाल
दो महीने बाद दिल्ली की NCDC लैब ने इंदौर से जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल्स में से करीब एक हजार सैंपल्स की रिपोर्ट दी है। इनमें डेल्टा, डेल्टा प्लस, नए वैरिएंट BA.2 की पुष्टि हुई है। इस दौरान सोमवार को शहर में 814 नए संक्रमित मिले, जबकि 3012 मरीज एक ही दिन में स्वस्थ हुए हैं। एक मरीज की मौत भी हुई है। डेल्टा वैरिएंट ने ही दूसरी लहर में कई जानें ली थी।
भोपाल में 1 दिन में 1334 केस आए। दो नई मौतें भी रिपोर्ट हुई हैं। यहां संक्रमण दर इंदौर के मुकाबले दो गुना ज्यादा है। ग्वालियर में 162, रतलाम में 119 और सागर में 115 नए केस आए हैं। ग्वालियर में भी 1 मौत रिपोर्ट हुई है।
कोरोना की रफ्तार नियंत्रण में आ रही है: नरोत्तम
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की रफ्तार नियंत्रण में आ रही है। प्रदेश में वर्तमान में एक्टिव केस करीब 60 हजार हैं। संक्रमण दर 10 प्रतिशत पर आ गई है। संक्रमण दर घटी है। 24 घंटे में 74 हजार टेस्ट किए गए हैं। 68 नए पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं। अब तक 1238 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं।