छिन्दवाडा
जिले के परासिया विकासखंड का ग्राम बीजकवाड़ा अब स्वीट कॉर्न ग्राम के रूप में अपनी पहचान बना रहा है । इस ग्राम में लगभग 160 हेक्टेयर रकबे में स्वीट कॉर्न की फसल ली जा रही है । कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के मार्गनिर्देशन में जहां छिन्दवाड़ा जिले की पहचान कॉर्न सिटी के रूप में बनी है, वहीं अब ग्राम बीजकवाड़ा और आसपास के 10 ग्रामों की पहचान भी कॉर्न ग्राम के रूप में बन रही है । ग्राम बीजकवाड़ा और आसपास के 10 ग्रामों में उत्पादित स्वीट कॉर्न की मार्केटिंग केवल मध्यप्रदेश में ही नहीं, बल्कि उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में हो रही है जिससे किसान आत्म निर्भर होते जा रहे हैं ।
उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि छिन्दवाड़ा जिले के परासिया विकासखंड के ग्राम बीजकवाड़ा का कुल कृषि रकबा 436.254 हेक्टेयर है जिसमें 437 कृषक विभिन्न फसलों की खेती कर रहे हैं । कुल कृषि रकबे में से 160 हेक्टेयर क्षेत्र में 36 कृषक स्वीट कॉर्न की फसल ले रहे हैं । इस वर्ष इन कृषकों द्वारा 2400 मेट्रिक टन स्वीट कॉर्न की फसल ली गई है जिससे उन्हें 3.60 करोड़ रूपये की आय प्राप्त हुई है । इन कृषकों की स्वीट कॉर्न की फसल से मिलने वाले लाभ को देखते हुये उनसे प्रेरित होकर ग्राम बीजकवाड़ा के आसपास के लगभग 10 ग्रामों के 125 कृषकों द्वारा भी 320 हेक्टेयर रकबे में स्वीट कॉर्न की फसल ली जा रही है। स्वीट कॉर्न की फसल ने इस क्षेत्र के किसानों की तस्वीर और तकदीर बदलने का कार्य किया है और अब सभी कृषक आर्थिक रूप से समृध्द होते जा रहे हैं ।