प्रदेश के सर्वांगीण विकास का बजट है : ऊर्जा मंत्री तोमर

भोपाल 

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि आज वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा प्रस्तुत बजट प्रदेश के सर्वांगीण विकास का बजट है। बजट में गरीबों, युवा, बुजुर्ग, महिलाओं, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों सहित सभी वर्गों का समुचित ध्यान रखा गया है। ऊर्जा विभाग के बजट में 30 प्रतिशत की वृद्धि कर इस वर्ष के लिए 23 हजार 255 करोड़ रूपये का प्रावधान स्वागतयोग्य है।

तोमर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में घरेलू एवं कृषि उपभोक्ताओं को 21 हजार करोड़ रूपये की सब्सिडी दी गई है। इस वर्ष भी सब्सिडी का प्रावधान इस श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए राहतकारी है। बजट में विद्युत अधोसंरचना सुधार एवं विद्युत हानियों में कमी करने के लिए बजट में 2500 करोड़ रूपये का प्रावधान रखा गया है। साथ ही सभी विद्युत कंपनियों में पूंजीगत कार्यों में 5 हजार 418 करोड़ रूपये का निवेश किया जायेगा।

Exit mobile version