हर भाग में होगा अनुगूँज कार्यक्रम: राज्य मंत्री परमार

भोपाल

स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने" अनुगूँज 2021'' कार्यक्रम का शुभारंभ किया। परमार ने कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने के लिए कटिबद्ध है। परमार ने कहा कि इस मौके पर शिक्षा एकांगी नहीं हो सकती। शिक्षा का मंदिर व्यक्ति को जीवन दृष्टि एवं बड़े उद्देश्य के लिए तैयार करने का सशक्त मंच है। परमार ने कहा कि शिक्षा समृद्धता का माध्यम हो सकती है लेकिन देश की मान्यता में शिक्षा समर्पण है। परमार ने कहा कि शिक्षक रोजगार नहीं है बल्कि श्रेष्ठ मनुष्य निर्माण करने वाली हस्ती है। देश में हर संकट में शिक्षक नेतृत्व करने के लिए तैयार रहते हैं। परमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मनसा अनुरूप राज्य सरकार शिक्षा में आमूलचूल परिवर्तन के लिए कटिबद्ध हैं । परमार ने कहा कि समाज में शिक्षक का सम्मान स्थापित करने की आवश्यकता है।

राज्य मंत्री परमार ने कहा कि पिछले साल कोरोना काल की वजह से अनुगूँज कार्यक्रम नहीं हो सका था। इस वर्ष हर संभाग में इसका आयोजन किया जायेगा। परमार ने कहा कि अगले सत्र से प्रदेश के हर जिले में यह कार्यक्रम किए जाएंगे ताकि प्रदेश के हर विद्यार्थी की प्रतिमा को मंच मिल सके। परमार ने कहा कि मप्र सरकार प्रदेश में विद्यार्थियों को अवसर देने का काम कर रही है। इसी उद्देश्य से राज्य सरकार अच्छी शिक्षा, अच्छी व्यवस्था, अच्छे भवन एवं अच्छे खेल मैदान जैसे सर्व सुविधा युक्त 360 सीएम राइज स्कूल जल्द ही तैयार करने जा रही है। परमार ने कहा कि ये स्कूल इस परिदृश्य एवं अवधारणा को बदलेंगे कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती है। परमार ने कहा कि इसके साथ ही प्रदेश भर में 9200 सीएम राइज स्कूल स्थापना के लिए सरकार तैयारियाँ कर रही हैं।

राज्य मंत्री परमार ने कहा कि विद्यार्थियों के साथ अन्याय न हो इसके लिए मूल्यांकन पद्धति एवं परीक्षा पद्धति पर भी काम किया जा रहा है ताकि वार्षिक परीक्षा परिणाम सभी के अनुकूल हो। मध्यप्रदेश सरकार ने विद्या​र्थियों की प्रतिभा को निखारने की विशेष पहल की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शिक्षा के ​क्षेत्र में नवाचार कर रहे हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति से आने वाले समय में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

राज्य मंत्री परमार ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने "अनुगूँज" में उत्साह बनाने के लिए अभिभावकों, शिक्षकों एवं मेंटर्स को धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रमुख सचिव श्रीमती रश्मि अरूण शमी, राज्य शिक्षा केन्द्र संचालक धनराजू एस. सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।