ईदगाह हिल्स में बन रहे श्वसन व हड्डी रोग संस्थान के डिजाइन में होगा परिवर्तन

भोपाल
 भोपाल के ईदगाह हिल्स इलाके बनाए जा रहे क्षेत्रीय श्वसन रोग संस्थान और हड्डी रोग के उत्कृष्टता संस्थान की डिजाइन बदली जाएगी। अभी दोनों संस्थान जहां बनाने की योजना थी, वहां से एयर रूट होने की वजह से एयरपोर्ट अथारिटी से मंजूरी मिलना संभव नहीं। इस कारण जगह बदली गई है। स्थान बदले जाने की वजह से अब डिजाइन भी बदली जाएगी। पहले टीबी अस्पताल के इर्द-गिर्द दोनों संस्थान बनाए जाने थे, लेकिन अब टीबी अस्पताल के पीछे दोनों संस्थान बनाने का निर्णय लिया गया है। 12 मीटर ऊंची इमारत में भूतल के अलावा चार मंजिल होगे। इस भवन का निर्माण कार्य करने वाली एजेंसी पीआइयू के डिविजनल प्रोजेक्ट इंजीनियर विजय सिंह ने कहा कि नया डिजाइन तैयार करने में करीब 20 दिन लग जाएंगे। क्षेत्रीय श्‍वसन रोग संस्थान 54 करोड़ से तैयार किया जा रहा है। इसमें 42 करोड़ भवन निर्माण और 12 करोड़ रुपये उपकरणों पर खर्च होंगे

क्षेत्रीय श्वसन रोग संस्थान में यह होंगी सुविधाएं

84 करोड़ से बनेगा आर्थोपेडिक्स का उत्कृष्टता संस्थान

क्षेत्रीय श्वसन रोग संस्थान से ही जुड़ा आर्थोपेडिक्स का उत्कृष्टता संस्थान बनाया जाएगा। इसमें 40 करोड़ रुपये भवन के निर्माण कार्य और बाकी राशि उपकरणों पर खर्च की जाएगी। पहले यह भवन हमीदिया अस्पताल परिसर में मल्टी लेवल पार्किंग के ऊपर बनाने की तैयारी थी। यह प्रदेश में हड्डी की बीमारी के इलाज का सर्वश्रेष्ठ संस्थान होगा। यहां पर रोबोटिक सर्जरी, स्पोर्ट एंजुरी का इलाज, स्पाइन सर्जरी, कूल्हा और घुटना ट्रांसप्लांट करने की सुविधा रहेगी। इस संस्थान के निर्माण कार्य की समयसीमा भी दो साल रखी गई है। यहां पर हमीदिया अस्पताल के हड्डी रोग विभाग के चिकित्सकों के अलावा अलग से पद सृजित किए जाएंगे।

Exit mobile version